भक्त मंडली

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?

चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?


चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
पथ पर टिके नयनों को कब मिल पायेगा विश्राम ?
.....................................................................................
कौशल्या उर रहता सशंकित , है विपत्ति का समय ,
बस द्वार ही निहारती आंखियों में आंसू थाम !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
..........................................................
भरत-जननी का ह्रदय तपता है पश्चाताप से ,
सकुशल आ जायें तीनों , आये तब आराम !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
............................................................
चिंता सुमित्रा की यही लक्ष्मण निभाए सेवा-धर्म ,
चूक जाये वो यदि 'सौमित्र' नहीं नाम !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
.......................................................
नंदी -ग्राम में भरत गिन रहे एक-एक दिन ,
की एक दिन देरी प्रभु ने त्याग दूंगा प्राण !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
...............................................................
रोक अश्रु नयनों में संयम से दिन जो काटती ,
उर्मिला उर की व्यथा भला कौन सकता जान !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
.........................................................
शत्रुघ्न भी हो गए अब धीर व् गंभीर ,
मांडवी संग श्रुतिकीर्ति रखती हैं सबका ध्यान !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
..............................................................
चौदह बरस वनवास के या मारकेश की दशा ,
स्तब्ध है श्री राम बिन साकेत पुण्य धाम !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
..............................................................
राम संग गए नहीं केवल सिया-लखन ,
वे ले गए हैं साथ साकेत की मुस्कान !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?
......................................................
राम बिन साकेत भया श्रीहीन व् अनाथ ,
राम बिन साकेत की सब मिट गयी पहचान !
चौदह बरस कब पूर्ण होंगे ?आयेंगें कब राम ?

शिखा कौशिक 'नूतन'