भक्त मंडली

शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

नूतन रामायण [भाग-तीन ]


५२-
शूर्पनखा तब लंका धाई
जनस्थान की दुर्दशा
रावण को बतलाई !
.................................
५३-
रावण अधम पापी व् नीच
सिया हरण षड्यंत्र रचा
बना स्वर्ण मृग मारीच !
...............................
५४-
स्वर्ण मृग सीता को भाया
चले राम जब पकड़ने
उसने बहुत दूर भगाया !
.................................
५५-
सुन छली मारीच पुकार
भ्रमित भई माता सीता
लक्ष्मण को भेजा उसी ओर !
...........................
५६-
पीछे साधू वेश बना
दुष्ट दशानन ने
माता सीता को हरा !
....................................
५७-
सुन सिया रुदन
वृद्ध जटायु लड़े दुष्ट से
जब तक प्राण किये धारण !
............................................
५८-
उधर नीच मारीच मार
अति चिंतित लक्ष्मण सहित
पंचवटी लौटे श्री राम !
....................................
५९-
सीता कहीं नज़र न आई
व्यथित भये करुनानिधान
लक्ष्मण आस बंधाई !
........................................
६०-
हुई जटायु से फिर भेंट
जान सिया की करुण दशा
लगी राम के उर पर ठेस !
........................................
६१-
तब त्यागे जटायु प्राण
दाह संस्कार किया प्रभु ने
दिया पिता के सम सम्मान !
....................................
६२-
प्रभु किये कबंध उद्धार
दिव्य रूप पाकर किये
उसने प्रकट शुभ उद्गार !
..............................
६३-
राम लखन को पथ बतलाये
ऋष्यमूक ,पम्पसरोवर
मतंग ऋषि आश्रम जनवाये !
............................
६४-
मतंग आश्रम पहुंचे राम
शबरी ने करके सत्कार
किया दिव्य धाम प्रस्थान !
.......................................
६५-
पहुंचे प्रभु पम्पासर तट
हुए सुग्रीव भयभीत
पठाया हनुमत को झटपट !
.................................
६६-
प्रभु का परिचय जान
नतमस्तक श्री राम चरण में
हुए भक्त हनुमान !
..............................................
६७-
श्री राम -सुग्रीव मित्रता
बालि-वध का लिया प्रण
मिटे दुष्ट की धृष्टता !
............................
६८
बालि वध कर दिया दंड
रहो सयंमित , मत भोग करो
कन्या सम चारी संग !
......................................
६९-
सुग्रीव पाए किष्किन्धा राज
बालि-तारा पुत्र
अंगद बने युवराज !
......................
७०-
प्रस्रवण गिरि पर चातुर्मास
सिया विरह में सभी ऋतू
देती राम ह्रदय को त्रास !
.....................................
७१
शरद ऋतू का आगमन
विस्मृत वचन किये सुग्रीव
किष्किन्धा पहुंचे लक्ष्मण !
..................................
७२-
सुग्रीव पधारे राम समीप
सैन्य संग्रह उद्योग बताया
जगे आस के बुझे दीप !
..................................
७३-
चहुँ दिशी गए वानर वीर
दक्षिण में सोने की लंका
पहुंचे लाँघ अर्णव महावीर !
..............................
७४-
मात सिया का पता लगाया
राम मुद्रिका भेंट कर
श्री राम सन्देश सुनाया !
..................................
७५ -
अशोक वाटिका दी उजाड़
हनुमत मारे अक्षय कुमार
मेघनाद रहा चिंघाड़ !
...............................
76 -
मेघनाद ब्रह्मास्त्र चलाया
स्वयं बंधे संकटमोचन
दिव्यास्त्र का मान बढाया !
.............................
७७-
दम्भी रावण को समझाया
प्रभु राम की महिमा पर
राक्षसराज समझ न पाया !
..............................
७८-
हनुमत वध आदेश सुनाया
हस्तक्षेप कर विभीषण ने
इसको अनुचित था बतलाया !
......................................
[जारी है ]
शिखा कौशिक 'नूतन'

कोई टिप्पणी नहीं: